हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा BJP प्रभारी का गैर जिम्मेदाराना बयान, मंच पर अश्लील डांस को बताया छोटी-मोटी बात - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

सीएम खट्टर के पहुंचने से पहले मंच पर अश्लील डांस करवाए जाने पर हरियाणा बीजेपी प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे छोटी-मोटी बात बताई है.

अनिल जैन, प्रदेश बीजेपी प्रभारी

By

Published : Aug 21, 2019, 11:50 PM IST

हिसार: सीएम के आगमन से पहले भीड़ जुटाने के लिए मंच पर अश्लील डांस और कैथल में 2 कार्यकर्ता गुटों के बीच हुई झड़प पर पूछे गए सवाल को लेकर डॉ. अनिल जैन ने कहा कि जब लोकप्रियता अधिक होती है तो कार्यकर्ताओं की महत्वाकांक्षा भी बढ़ जाती है, तो हो सकता है कि छोटी-मोटी घटनाएं हो जाएं.

हरियाणा बीजेपी प्रभारी ने मंच पर अश्लील डांस की घटना को बताया छोटी-मोटी बात

'कार्यकर्ता हो जाते हैं अति उत्साहित'
उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग नेताओं के कार्यकर्ता हो सकते हैं कि अति उत्साहित होकर एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने लग जाएं जिससे इस प्रकार की घटनाएं हो जाती हैं.

'हम हर चुनौती के लिए तैयार रहते हैं'
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा अलग पार्टी के गठन बारे में पूछे गए सवाल को लेकर डॉ. अनिल जैन ने कहा कि भाजपा अपने कामों को लेकर जनता के बीच में जाएगी और वो किसी भी तरीके से इन चीजों से प्रभावित नहीं होती. हालांकि डॉ. अनिल जैन ने कहा कि किसी भी स्थिति में चुनौतियां हमेशा मिलती हैं और इस तरीके से चुनौतीपूर्ण संकेतों के लिए भी हर समय तैयार हैं.

बता दें कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन के नेतृत्व जिला हिसार की विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने कहा कि प्रदेश में दो तरीके से कार्य चल रहा है. एक तरफ हरियाणा के यशस्वी सीएम मनोहर लाल प्रदेशभर में चुनावी यात्रा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ 90 हलकों के कार्यकर्ताओं की बैठकें कर उनसे मुद्दे और संभावनाओं को टटोलने का कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details