हिसार:बीजेपी नेता सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान विवाद में महिला आयोग ने जांच शुरू कर दी है. मामले की प्रारंभिक जांच करने के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन हिसार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंची. इस दौरान चेयरपर्सन ने सोनाली फोगाट की शिकायत के साथ मामले से जुड़े तथ्य भी लिए.
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी और उसी शिकायत के संदर्भ में वह प्राथमिक जांच करने आज हिसार पहुंची हैं. चेयरपर्सन ने वायरल वीडियो भी देखा है और अब प्रारंभिक जांच में कुछ अन्य सबूत भी जुटाए हैं. जिसमें एफआईआर की कॉपी भी है जो सोनाली फोगाट की तरफ से उन्हें दी गई है.
सोनाली फोगाट ने ऑडियो क्लिप भी सुनाया
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट ने उन्हें एक ऑडियो भी सुनाया है जिसमें बड़ी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है जो महिलाओं की मर्यादा को तार-तार करने वाला है. उन्होंने कहा कि पहले तो वह समझ रही थीं कि सोनाली फोगाट ने जो कानून अपने हाथ में लिया है वह गलत है, लेकिन ऑडियो में महिलाओं के प्रति अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी सुनकर उन्हें लगता है कि उस समय जो सोनाली ने किया वह सही है. चेयरपर्सन ने यह भी कहा कि वह किसी के साथ गलत नहीं होने देंगी और जांच निष्पक्ष करके दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा.