हिसार: नवंबर के महीने में अमूमन ठंड (cold in haryana) की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस बार नवंबर के महीने में भी गर्मी पड़ रही है. 7 नवंबर को हिसार में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले साल 7 नवंबर को उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में था. हरियाणा समेत राजस्थान में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास था, लेकिन इस बार तापमान पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा है.
हरियाणा मौसम विभाग (haryana meteorological department) के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में गिरावट आएगी. हरियाणा में बारिश के साथ ठंड दस्तक दे सकती है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ के अनुसार हरियाणा राज्य में 10 नवंबर तक मौसम (haryana weather updates) आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है.
इस दौरान उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई तथा राज्य में 8 नवंबर रात्रि से 10 नवंबर के दौरान बीच बूंदाबांदी होने की भी संभावना है. इसके बाद 11 नवंबर से हवाओं की दिशा उत्तर पूर्वी से उत्तर पश्चिमी होने की संभावना है. जिससे पहाड़ों की तरफ से ठंडी हवाएं चलने से राज्य में रात के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह से प्रदेश के कई जिलों में सुबह-सुबह स्मॉग देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में घटे पेट्रोल डीजल के दाम, जानें कीमतों में कितना हुआ बदलाव
प्रदूषण का स्तर कई जिलों में हानिकारक स्थिति पर पहुंच गया है. वहीं हिसार में भी अलसुबह कोहरा और स्मॉग जैसी स्थिति दिखाई दी. विजिबिलिटी कम होने की वजह से वाहनों की रफ्तार पर असर दिखा. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार उत्तर भारत में ठंड पहले के मुकाबले थोड़ा देरी से दस्तक देगी.