हिसार:हरियाणा (haryana weather update) सहित उत्तर भारत में कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही थी, जिससे शुक्रवार शाम को थोड़ी राहत मिली है. हरियाणा के रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की फुहार पड़ी है. मौसन विज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ की मानें तो 4 जुलाई तक हरियाणा के कई जिलों में ऐसी ही हल्की बारिश होगी.
डॉक्टर खीचड़ ने बताया कि मानसून की हवाएं अब भी बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर पर ही बनी हुई हैं. साथ ही पाश्चिमी हवाओं की वजह से मानसूनी हवाएं आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. जिस वजह से हरियाणा में मानसून आने में देरी हो रही है.
ये भी पढ़िए:Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में झमाझम बारिश, प्रचंड गर्मी से मिली राहत