हिसार: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के चलते प्रदेश में ठंडी हवाएं (haryana weather update) चलने लगी हैं. हिसार जिले में प्रदेश में सबसे अधिक ठंड भी पड़ती है और गर्मी भी, लेकिन फिलहाल हिसार में ठंड ने कंपकपी बढ़ा (cold increases in haryana) दी है. हिसार में तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, और अनुमान है कि आने वाले एक हफ्ते में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
हरियाणा कृषि विश्विद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के अनुसार मौसम पूर्वानुमान: हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 15 दिसम्बर तक परिवर्तनशील, लेकिन खुश्क बने रहने की संभावना है. राज्य में 12 व 13 दिसम्बर को बीच-बीच में आंशिक बादलवाई भी संभावित है. इस दौरान राज्य में हल्की गति से हवाएं चलने से दिन के तापमान में हल्की गिरावट, लेकिन रात्रि तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की संभावना है.