हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहाड़ों में बर्फबारी से हरियाणा में बढ़ी ठंड, हिसार में तापमान सबसे कम - हिसार में ठंड बढ़ी

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने लगी है. हरियाणा के हिसार जिले में तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, (haryana weather update) और अनुमान है कि आने वाले एक हफ्ते में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

haryana weather update
haryana weather update

By

Published : Dec 12, 2021, 3:02 PM IST

हिसार: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के चलते प्रदेश में ठंडी हवाएं (haryana weather update) चलने लगी हैं. हिसार जिले में प्रदेश में सबसे अधिक ठंड भी पड़ती है और गर्मी भी, लेकिन फिलहाल हिसार में ठंड ने कंपकपी बढ़ा (cold increases in haryana) दी है. हिसार में तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, और अनुमान है कि आने वाले एक हफ्ते में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

हरियाणा कृषि विश्विद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के अनुसार मौसम पूर्वानुमान: हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 15 दिसम्बर तक परिवर्तनशील, लेकिन खुश्क बने रहने की संभावना है. राज्य में 12 व 13 दिसम्बर को बीच-बीच में आंशिक बादलवाई भी संभावित है. इस दौरान राज्य में हल्की गति से हवाएं चलने से दिन के तापमान में हल्की गिरावट, लेकिन रात्रि तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

वहीं पशुओं को लेकर उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए 5 से 10 डिग्री तक का तापमान नकारात्मक होता है. इसलिए पशुओं को रात के समय कमरों के अंदर ही बांधना चाहिए. ऐसे तापमान में पशुओं के रखरखाव में चूक नहीं होनी चाहिए. मत्स्य पालकों को नियमित रूप से तालाब का कुछ पानी निकालते रहने चाहिए और उसकी जगह नया ताजा पानी भरते रहना चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details