हिसार: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश (Rain in Haryana) हुई है, लेकिन अब मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि प्रदेश में अब 29 जनवरी तक मौसम साफ रहने वाला है. वहीं बारिश से अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी और न्यूतनम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
हिसार में अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ऊपर रहा. वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान (Temprature In Haryana) महेंद्रगढ़ जिले में 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
हरियाणा मौसम विभाग (Haryana Metrology Department) ने सोमवार से कड़ाके की सर्दी को लेकर प्रदेश के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में 26 से 28 तक शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसमी प्रभाव की वजह से कई जिलों में घना कोहरा छाने की भी संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.