हरियाणा में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, कई जगह 4 डिग्री तक पहुंचा पारा
temperature in haryana: हरियाणा में ठंड का कहर शुरू हो गया है. धीरे-धीरे हर रोज पाना नीचे जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है. लिहाजा हरियाणा में भी ठंड का सर्दी का सितम और बढ़ गया है.
हरियाणा में ठंड का कहर जारी है.
By
Published : Dec 16, 2021, 10:11 AM IST
|
Updated : Dec 16, 2021, 2:16 PM IST
हिसार: हरियाणा में ठंड का कहर (cold weather in haryana) जारी है. पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण रात का तापमान लगातार गिरता जा रहा है. गुरुवार को हिसार का न्यूनतम तापमान (weather in hisar) 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में मौसम का मिजाज अभी और बदलने वाला है.
मौसम विभाग के मुताबिक 16 दिसंबर को बादल छाने और 17 दिसंबर की रात से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. न्यूनतम तापमान गिरने से पाला भी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. तेज हवाओं के चलते ठंड बेहद अधिक होने से ठिठुरन बढ़ गई है. इससे बुजुर्गों और बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती ठंड से बच्चों में सर्दी और जुखाम का असर देखने को मिल रहा है.
बता दें कि इस बार प्रदेश में सीजन की शुरुआत से पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है. इससे मैदानी क्षेत्रों के तापमान में लगातार गिरावट हो रही (Haryana winter Temperature) है. वहीं आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की पूरी संभावना है. इससे प्रदेश में कोहरे और धुंध का और अधिक असर देखने को मिल सकता है.
यमुनानगर जिले में गुरुवार को सर्दी के सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला. इस दौरान विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो रही. इससे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. अल सुबह तापमान 6 डिग्री के आसपास था. सुबह सैर पर निकले लोगों का कहना है कि वो रोजाना सैर करते हैं. सर्दी लगातार बढ़ रही है. आज सुबह इतनी धुंध थी कि सामने बहुत कम ही दिखाई दे रहा था.
शहर
न्यूनतम तापमान
अंबाला
4.5
भिवानी
6
हिसार
4.8
गुरुग्राम
7.8
रोहतक
7.5
सिरसा
6.1
करनाल
3.8
नारनौल
7.1
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ के अनुसार हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 20 दिसम्बर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है. राज्य के पाश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, मेवात में 16 दिसम्बर को बीच -बीच मे आंशिक बादल छाये रहने की उम्मीद है. हालांकि 17 दिसम्बर से 20 दिसम्बर के दौरान राज्य में मौसम खुश्क व उत्तर पाश्चिमी हवाएँ चलने से दिन व रात्रि के तापमान में हल्की गिरावट तथा कहीं-कहीं अलसुबह हल्की धुंध रहने की भी संभावना है.