हिसार: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है. लिहाजा हरियाणा में ठंड का कहर (cold weather in haryana) शुरू हो गया है. मंगलवार को हिसार का न्यूनतम तापमान (weather in hisar) 4.5 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम रहा. बता दें कि 13 दिसंबर का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा है. हरियाणा मौसम विभाग के अनुसार बर्फीली हवाओं के कारण रात का पारा लगातार गिरता जा रहा है.
पहाड़ी क्षेत्रों खासकर शिमला, कांगड़ा जैसे ठंडे इलाकों से आने वाली हवाओं के चलते हरियाणा में पारा गिर रहा है. सोमवार को हिसार का मौसम सबसे ठंडा रहा. यहां पारा 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. हिसार का तापमान दिन में भी कम ही रहा. मंगलवार रात को हिसार का तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद प्रदेश में नारनौल दूसरा सबसे ठंडा रहा. मंगलवार को नारनौल का तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में हरियाणा का तापमान (haryana weather update) और कम हो सकता है. इस बार नवंबर से ही उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों पर हिमपात जारी है. सीजन की पहली शीत लहर और पाला जमने की स्थिति बनती जा रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते रोजाना तापमान में गिरावट हो रही है, जिसकी वजह से उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है. राहत की बात ये है कि अभी तक लोगों को कोहरे का सामना नहीं करना पड़ा है. अभी तक कोहरा सामान्य से कम है.
जिला | दिन का तापमान (डिग्री सेल्सियस में) |