हिसार: अप्रैल का महीना आते ही सूर्यदेव ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. हरियाणा में तेज धूप होने के साथ गर्म हवाएं यानी लू चलने लगी हैं. पहले के मुकाबले इस बार गर्मी ज्यादा पड़ रही है. 28 मार्च अब तक सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. इस दिन तापमान करीब 38.8 डिग्री तक चला गया था.
10 वर्षों में ये तीसरी बार है जब मार्च में अधिकतम तापमान 38 डिग्री या इससे अधिक पर पहुंचा हो. इससे पहले 29 और 31 मार्च 2017 को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और 28 मार्च 2018 को 39.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस बार अन्य सालों की तुलना में गर्मी ज्यादा पड़ेगी. हरियाणा के ज्यादातर जिलों का तापमान 30 डिग्री को पार कर चुका है. अगले एक सप्ताह तक चंडीगढ़ समेत हरियाणा और पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिम भारत में 10 जून तक तेज गर्मी पड़ेगी और लू का भी प्रकोप रहेगा. डॉक्टर अशोक यादव ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए छतरी साथ लेकर निकलें. या फिर सिर पर गमछा डालकर घर से बाहर निकले, ताकि गर्मी से बचा जा सके.