हिसार:पहाड़ों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. जिसका असर हरियाणा में भी दिखाई (Cold Increased in Haryana) दे रहा है. राज्य में 16 नवंबर से न्यूनतम तापमान का स्तर रात में गिरना शुरू हुआ था जो अब 6 डिग्री तक पहुंच गया है. हिमाचल के शिमला शहर के तापमान से तुलना की जाए तो बीते दिन हिसार में शिमला से ज्यादा ठंड (Hisar Colder Than Shimla) रही. अब हिसार का न्यूनतम तापमन सामान्य से 2 डिग्री कम, 6 से 7 डिग्री के बीच चल रहा है. वहीं आगामी 25 नवंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से भी कम होने की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवा हरियाणा तक (haryana weather News) पहुंच ही नहीं पा रही हैं. वहीं पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं. इसके अलावा पहाड़ों में बर्फबारी लगातार जारी है. इसी कारण पहाड़ों से आने वाली हवा मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा रही है. रविवार को हरियाणा के हिसार जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा तो वहीं नारनौल में 14.8, करनाल में 9.7, भिवानी में 9.9, गुरुग्राम में 11.6, सिरसा में 8.8, फतेहाबाद 7.1, जींद में 9.1 कैथल में 7.4, यमुनानगर में 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में बढ़ी ठंड, आने वाले दिनों में घने कोहरे के आसार