हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा मौसम अपडेट: 24 दिसंबर तक तापमान में गिरावट और धुंध रहने की संभावना - haryana weather forecast

हरियाणा में 25 दिसंबर तक खुश्क मौसम रहने की संभावना है. वहीं 21 दिंसबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है.

haryana weather forecast
haryana weather forecast

By

Published : Dec 20, 2020, 10:46 PM IST

हिसार: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा में 25 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है. हालांकि 21 दिसंबर को राज्य में बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.

साथ ही 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक रात्रि तापमान में हल्की गिरावट और सुबह व देर रात्रि धुंध रहने की संभावना है. कृषि मौसम वेधशाला, कृषि मौसम विज्ञान विभाग हकृवि हिसार के अनुसार दिनांक 21 दिसंबर के मौसम का हाल इस प्रकार है.

  • अधिकतम तापमान- 21.8 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान- 3.2 डिग्री सेल्सियस
  • हवा में नमी/आद्रता- 36 प्रतिशत
  • हवा की औसत गति: 2.3 किलोमीटर/घंटा
  • हवा की दिशा- उत्तर पश्चिमी
  • सूर्य चमकने का समय: 7.4 घंटे
  • वाष्पीकरण: 1.6 मिलिमिटर
  • वर्षा: 0.0 मिलिमिटर
  • मौसम विशेष: आंशिक बादल

ये भी पढे़ं-गुरुग्राम में क्यों बढ़ रहे हैं ड्रंक एंड ड्राइव केस? देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details