हिसार:पिछले कई दिनों से प्रदेश में रुक-रुक बारसात का सिलसिला जारी है. वहीं इस हफ्ते तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं गुरुवार शाम अचानक फिर कई जिलों में बारिश हुई और फतेहाबाद के भुना में हल्की ओलावृष्टि भी हुई. मौसम विभाग ने बताया है कि अगली 8 मई तक मौसम में बदलाव होगा. अब मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के आंशिक प्रभाव से हरियाणा राज्य के उत्तरी व दक्षिण पश्चिमी जिलों में 29 अप्रैल रात्रि से 2 मई तक कहीं-कहीं धूल भरी हवायों व गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश दर्ज हुई. जिससे दिन का तापमान सामान्य के आसपास बना रहा, लेकिन रात के समय तापमान में सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज हुई.
ये भी पढ़ें- वेंटिलेटर पर सिस्टम! मौत के बाद भी मुश्किलें कम नहीं, श्मशान घाट में नहीं मिल रहे दाह संस्कार के लिए लोग
8 मई तक मौसम में आएंगे कई बदलाव
हरियाणा राज्य में मौसम 8 मई तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है. एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 6 मई रात्रि से राज्य में फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. जिससे राज्य के ज्यादातर जिलों में 6 व 7 मई को बादलवाई व बीच-बीच में तेज धूलभरी हवाएं चलने,गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- श्मशान घाट में नहाना, कपड़े धोना और महीनों तक परिवार से दूरी, ऐसी है कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार करने वालों की कहानी
आज बारिश और धूलभरी आंधी की संभावना
6 मई शाम 5.10 बजे जारी किया गया कि अगले तीन घण्टों में हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर जिलों में और इस के आसपास के क्षेत्रों में तेज गति से धूलभरी हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है.