हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Updates: हरियाणा में मानसून फिर मेहरबान, 13-15 अगस्त तक बारिश की संभावना

हरियाणा में मानसून (Monsoon in Haryana) इस बार मेहरबान है. अभी तक प्रदेश के 18 जिलों बारिश सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 अगस्त तक एक बार फिर हरियाणा में बारिश की संभावना (Haryana Weather Updates)है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2022, 12:00 PM IST

हिसार: हरियाणा में मानसून (Monsoon In Haryana) के सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. मौसमी सिस्टम की वजह से पिछले दो-तीन दिनों से बारिश में थोड़ी कमी आई लेकिन अब फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसमी प्रभाव के कारण हरियाणा के ज्यादातर जिलों में 13 से 15 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं के कारण से हरियाणा में मानसून के दौरान 304.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (261.4 मिलीमीटर) से 16 प्रतिशत ज्यादा दर्ज हुई है. हरियाणा के कुल 18 जिलों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हुई (Rain In Haryana) है.

यमुना में बढ़ा जलस्तर- हिमाचल में हो रही भारी बरसात की वजह से यमुना नदी उफान पर है. पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया (Yamuna River Water Level) है. जलस्तर बढ़ने से भूमि कटाव भी शुरू हो गया है. इस सीजन में पहली बार यमुना नदी का जलस्तर इतना अधिक पहुंचा है. अगर पहाड़ों में बारिश और अधिक हुई तो क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बन सकता है.

हथिनीकुंड बैराज का जलस्तर पौने दो लाख क्यूसेक के पार- हथिनी कुंड बैराज यमुनानगर (Hathnikund Barrage Yamunanagar) का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. वीरवार सुबह यमुना का जलस्तर 1 लाख 82 हजार 297 क्यूसेक पर पहुंच गया. बैराज में पानी बढ़ने की वजह यह है कि पहाड़ी इलाकों में आए दिन बारिश हो रही है. जिसकी वजह से हथिनीकुंड बैराज में लगातार पानी बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि वहां यमुना में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है.

13-15 अगस्त तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ के अनुसार मानसून टर्फ रेखा अब सामान्य स्तिथि से दक्षिण की ओर जाने से हरियाणा में 15 अगस्त तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान बीच-बीच में बादल और हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा अरब सागर में नमी वाली हवाओं का भी प्रभाव राज्य में देखने को मिलेगा. 13 अगस्त दोपहर बाद से 15 अगस्त के बीच हरियाणा के दक्षिणी पश्चिमी जिलों में कहीं-कही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

हरियाणा मौसम विभाग (Haryana Weather Department) की मानें तो राज्य के दक्षिण पश्चिमी जिलों में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद,हिसार, जींद,भिवानी, चरखीदादरी में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती (Rain In Haryana) है. जबकि राज्य के उत्तरी जिलों पंचकूला,अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. बारिश के दौरान राज्य में दिन के तापमान में हल्की कमी होने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details