हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में टीकरी बॉर्डर पहुंचा हरियाणा अध्यापक संघ का जत्था - टीकरी बॉर्डर किसान प्रदर्शन

किसानों का समर्थन करने हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का जत्था टीकरी बॉर्डर पर पहुंचा. अध्यापकों ने कहा कि वो इस आंदोलन में किसानों के साथ खड़े हैं.

tikri border farmers protest
किसानों के समर्थन में टीकरी बॉर्डर पहुंचा हरियाणा अध्यापक संघ का जत्था

By

Published : Dec 5, 2020, 8:13 AM IST

हिसार: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों का समर्थन करने कई संगठन भी दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का एक जत्था भी किसानों को अपना समर्थन देने टिकरी बॉर्डर दिल्ली पहुंचा.

जत्थे का नेतृत्व संगठन के राज्य प्रधान सीएन भारती ने किया. इस दौरान जत्थे ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

राज्य प्रधान सीएन भारती ने कहा कि अध्यापक संघ का स्पष्ट मानना है कि ये आंदोलन केवल किसानों और मजदूरों का नहीं है ब्लकि ये भारत की 90 प्रतिशत जनता का आंदोलन है, क्योंकि पहली बात तो इस देश में किसान 70 प्रतिशत जनता का प्रतिनिधित्व करता है. दूसरी बात किसान कुछ भी केवल अपने लिए पैदा नहीं करता उसकी पैदावार शत-प्रतिशत जनता के लिए है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर कहीं किसानी पर कोई चोट पहुंचती है और अनाज, सब्जियां, फल, दालें और अन्य खाद्य पदार्थ आदि महंगी होती है तो इसका प्रभाव पूरी जनता पर पड़ता है, इसलिए अध्यापक संघ ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया और बहादुरगढ़ में टिकरी बार्डर पर धरना पर पहुंच कर अपना पूर्ण समर्थन किसानों को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details