हिसार: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो कार सवार आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से 2 किलो हेरोइन बरामद की है.
इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भिवानी जिले के गांव प्रेमनगर निवासी मंजीत उर्फ कालिया और कंवारी निवासी हाल फ्रेंडस कालोनी, भिवानी संदेश कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है.