हिसार:हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) की राज्य स्तरीय बैठक का सोमवार को राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय, गोहाना में आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रधान दयानंद दलाल ने की.
बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्यों तथा सभी जिलों के प्रधानों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य एजेंडा हसला की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित करना था.
हसला के हिसार जिला प्रधान दलबीर पंघाल ने बताया कि बैठक में नई कार्यकारिणी के गठन के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए. जिसमें राज्य में ब्लॉक, जिला व राज्य प्रधान का प्रत्यक्ष निर्वाचन करवाने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने लॉन्च किया ‘हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम’ पोर्टल, उद्यमियों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य