हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने दिया किसानों को समर्थन - हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ किसान

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि किसानों की सहमति के बगैर लाए गए तीनों कृषि बिलों को वापस लेते हुए बीजेपी के स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए.

haryana roadways union support farmers protest
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने दिया किसानों को समर्थन

By

Published : Dec 2, 2020, 5:23 PM IST

हिसार: हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने आज एक बयान जारी कर केंद्र सरकार से मांग की है कि किसानों की सहमति के बगैर लाए गए तीनों कृषि बिलों को वापस लेते हुए बीजेपी के स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए, ताकि किसान और आम जनता का भला हो सके.

राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में किसानों के वोट हासिल करने के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वायदा किया था. जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों से किया वायदा पूरा करने की बजाय पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए तीन कृषि बिल पास करने का काम कर किसानों के जख्मों पर नमक छिडने का काम किया है.

उन्होंने बताया कि हम सभी किसानों के बेटे हैं और हमारे दुख-सुख सांझे हैं. हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ किसानों के आंदोलन का समर्थन करता है और सरकार से मांग करता है कि तीनों कृषि बिलों को तुरंत वापस लिया जाए. किरमारा ने कहा कि किसानों का आंदोलन देश के भविष्य के लिए है. यदि किसानों की मांग अनसुनी की गई तो इसका खामियाजा हमारे देश की आने वाली पीढ़ियो को भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:कैथल: आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स यूनियन ने फूंका राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का पुतला

राज्य प्रधान ने कहा कि किसान सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून पास करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनको इसको लेकर केवल आश्वासन देकर बरगलाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार सही मायनों में किसानों का भला चाहती है तो उसे एमएसपी गारंटी कानून लाना चाहिए, ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके. उन्होंने कहा कि किसानों के विकास से ही देश का विकास हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details