हिसार: कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है. इस बार कोरोना का नया वायरस स्ट्रेन भी मरीजों में मिल रहा है. जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. ऐसे में प्रशासन कड़े फैसले भी ले रहा है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देकते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. जिसके मद्देनजर हिसार डिपो प्रबंधन ने हिसार बस अड्डे से रात में चंडीगढ़ जाने वाली बस सेवा को बंद कर दिया है.
इसके अलावा राजस्थान रूट पर भी रोडवेज बसों का आवागमन बंद हो सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक हिसार डिपो के अधिकारियों के पास कोई भी पत्र नहीं पहुंचा है. आदेश आने के साथ ही राजस्थान रूट पर भी बसें बंद हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले इस साल के रिकॉर्ड 6,227 कोरोना केस, 20 लोगों की हुई मौत
आपको बता दे कि यात्रियों की मांग को देखते हुए कुछ दिन पहले ही हिसार से रात 11 बजे चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन रात को कर्फ्यू लगने के बाद इस बस को बंद कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए दूसरे राज्यों की बस सेवा पर भी असर पड़ सकता है.