हिसार: हरियाणा रोडवेज रिटायर्ड कर्मचारी यूनियन की बैठक चंद्र फौजी की अध्यक्षता में की गई. बैठक का संचालन सचिव रूप सिंह ने किया. बैठक में रोडवेज के सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही रोडवेज डिपो महाप्रबंधक की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट किया गया हैं. वही किसानों के आह्वान पर होने वाले 8 दिसंबर के भारत बंद को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया.
सचिव रूप सिंह ने बताया कि बैठक में रोडवेज के हिसार डिपो महाप्रबंधक द्वारा सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारियों के साथ किए जा रहे द्वेषपूर्ण व्यवहार की कड़ी निंदा की गई. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के वित्त विभाग द्वारा हरियाणा के महालेखाकार की स्वीकृति अनुरूप दिनांक 24 जुलाई 2020 को जारी अधिसूचना अनुसार पहली जनवरी 2016 से पूर्व के सेवानिवृत कर्मचारियों को संशोधित पेंशन की बकाया राशि को लेकर महालेखाकार कार्यालय चंडीगढ़ को पत्र लिख कर भेजे दिया गया हैं.