हिसार:रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर तालमेल कमेटी के बैनर के नीचे रोडवेज कर्मचारियों की क्रमिक भूख हड़ताल 12वें दिन भी जारी रही. रविवार को क्रमिक भूख हड़ताल पर तालमेल कमेटी के सदस्य अरुण शर्मा, राजकुमार चौहान, कर्मवीर सिंह, धीरज कुमार, मुकेश सोनी बैठे.
27 अक्टूबर को रोडवेज कर्मचारी करेंगे 4 घंटे का चक्का जाम, देखें वीडियो तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राज्यपाल ने कहा कि करीब 3 महीने से रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के बैनर के नीचे अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन रोडवेज प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही. जिससे रोडवेज प्रशासन की असंवेदनशीलता का पता चलता है.
ये भी पढे़ं-भिवानी: कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कर्मचारी नेता ने कहा कि जिन समस्याओं के समाधान के लिए रोडवेज कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं वो तमाम समस्याएं रोडवेज प्रशासन द्वारा जानबूझकर पैदा की गई है. उन्होंने कहा कि एसीपी का लाभ देना वार्षिक एग्रीमेंट का लाभ दिया जाना सेवानिवृत हो चुके हैं.
सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सरकार के नियम अनुसार निश्चित समय तक सभी तरह की वित्तीय लाभ प्रदान करने जैसे कार्य रूटीन प्रक्रिया में होने वाले हैं. इसके बावजूद रोडवेज प्रशासन ने इन समस्याओं का समाधान को लेकर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है.
उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक और रोडवेज प्रशासन की उदासीनतापूर्ण रवैये के कारण रोडवेज की तालमेल कमेटी ने मजबूर होकर 27 अक्टूबर को हिसार डिपो में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे का चक्का जाम करने का फैसला लिया है. अगर फिर भी सरकार और रोडवेज प्रशासन मांगों को पूरा नहीं करता है, तो ये चक्का जाम अनिश्चितकालीन में भी बदल सकता है.