हरियाणा

haryana

हिसार से सिरसा और दिल्ली के लिए भी चलेंगी बसें, ऑनलाइन होगी बुकिंग

By

Published : May 19, 2020, 10:50 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:40 PM IST

हिसार से अब पंचकूला के अलावा सिरसा और दिल्ली के लिए भी रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी गई है. कुछ दिनों बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए रोडवेज बसों की सेवा शुरू की जाएगीं. जिला प्रशासन ने बस की टाइंमिंग को लेकर भी घोषणा कर दी है. इन बसों के लिए टिकटें ऑनलाइन बुक हो सकेंगी.

haryana roadways bus will run hisar to sirsa and delhi
haryana roadways bus will run hisar to sirsa and delhi

हिसार: लॉकडाउन 4.0 में राहत मिलने के बाद हरियाणा रोडवेज बसों को सभी जिलों में शुरू कर दिया गया है. हिसार से रोडवेज बसों के पहिए अब पंचकूला के अलावा सिरसा और दिल्ली के लिए भी दौड़ेंगी. बुधवार से फरीदाबाद, गुरुग्राम की बस सेवा को बहाल कर दी गई है. बस की टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की जाएंगी.

बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर एक बस में केवल 30 सवारियों को ही बैठाया जाएगा. इससे पहले 15 मई से पंचकूला के लिए बस सेवा शुरू की गई थी. मंगलवार से इसमें दो रुट ओर शामिल किए गए हैं और इनके टाइम भी बढ़ाए गए है. पंचकूला के लिए तीन समय निर्धारित किए गए हैं. अब हिसार से पंचकूला के लिए बस सेवा सुबह 9:00 बजे, दोपहर 2:15 बजे, दोपहर बाद 3:00 बजे शुरू होंगी.

हिसार रोडवेज के जीएम राहुल मित्तल ने बताया कि सिरसा के लिए सुबह 7:30 बजे, दोपहर 12:00 बजे, 2:30 बजे और शाम 5:00 बजे बसों का संचालन शुरू किया गया हैं. इसी प्रकार दिल्ली के लिए दोपहर 2:00 बजे एक बस शुरू की गई है. इसके अलावा 20 मई से सुबह 7:15 बजे फरीदाबाद और 8:00 बजे गुरुग्राम के लिए बसें चलाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जिलों के लिए बस के रूट खोले जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि हिसार डिपो से अन्य जिलों के लिए यात्रा करने वाले सभी सवारियों की बस स्टैंड पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. उनके हाथों और सामानों को सैनिटाइज करवाया जाता हैं. यात्रियों के लिए मास्क लगाना भी अनिवार्य किया गया है. बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल "एचएआरटीआरएएनएस डॉट जीओवी डॉट इन" पर जाकर बसों के परिचालन, किराए और अन्य जानकारी ले सकते हैं.

ये भी जानें-लॉकडाउन 4.0 में बढ़ी आवाजाही, पानीपत ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के कटे चालान

उन्होंने बताया कि रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर किसी भी यात्री को बस में चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बसे कोरोना संक्रमित जिलों में प्रवेश नहीं करेंगी, बल्कि इनके बाईपास या फ्लाईओवर से गुजरेगी. बसों में यात्रियों को बिठाने के दौरान सामाजिक दूरी और मास्क लगाने के नियम की अनुपालना करना अनिवार्य है.

Last Updated : May 23, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details