हिसार: लॉकडाउन 4.0 में राहत मिलने के बाद हरियाणा रोडवेज बसों को सभी जिलों में शुरू कर दिया गया है. हिसार से रोडवेज बसों के पहिए अब पंचकूला के अलावा सिरसा और दिल्ली के लिए भी दौड़ेंगी. बुधवार से फरीदाबाद, गुरुग्राम की बस सेवा को बहाल कर दी गई है. बस की टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की जाएंगी.
बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर एक बस में केवल 30 सवारियों को ही बैठाया जाएगा. इससे पहले 15 मई से पंचकूला के लिए बस सेवा शुरू की गई थी. मंगलवार से इसमें दो रुट ओर शामिल किए गए हैं और इनके टाइम भी बढ़ाए गए है. पंचकूला के लिए तीन समय निर्धारित किए गए हैं. अब हिसार से पंचकूला के लिए बस सेवा सुबह 9:00 बजे, दोपहर 2:15 बजे, दोपहर बाद 3:00 बजे शुरू होंगी.
हिसार रोडवेज के जीएम राहुल मित्तल ने बताया कि सिरसा के लिए सुबह 7:30 बजे, दोपहर 12:00 बजे, 2:30 बजे और शाम 5:00 बजे बसों का संचालन शुरू किया गया हैं. इसी प्रकार दिल्ली के लिए दोपहर 2:00 बजे एक बस शुरू की गई है. इसके अलावा 20 मई से सुबह 7:15 बजे फरीदाबाद और 8:00 बजे गुरुग्राम के लिए बसें चलाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जिलों के लिए बस के रूट खोले जा रहे हैं.