हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA से बचने के लिए हिसार में हर रोज रोडवेज बसों की हो रही सफाई - हिसार हिंदी न्यूज

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हिसार रोडवेज डिपो में हर रोज बसों की सफाई की जा रही है. साथ ही सवारियों को एहतियात बरतने के जागरुक की किया जा रहा है.

haryana roadways bus sanitization in hisar
haryana roadways bus sanitization in hisar

By

Published : Mar 18, 2020, 7:08 PM IST

हिसार: कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं हरियाणा रोडवेज के हिसार डिपो में भी बसों को सैनिटाइज करने के आदेश जारी किए गए हैं. रोडवेज विभाग की ओर से सभी बसों को हर रोज हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं प्राइवेट बसों को भी सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. हिसार डिपो की बसें दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ तक जाती है. हिसार जिले में अभी तक कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर ये प्रबंध किए गए हैं.

हरियाणा रोडवेज की सफाई

हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो के जीएम राहुल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों से बैठक कर निर्देश दिए गए हैं कि सभी बसों को हर रोज सैनिटाइज किया जाए और अच्छे से पूरी बस की सफाई की जाए. इसके अलावा सीटें और खास करके जिन हैंडल को पकड़कर बस में चढ़ा जाता है. उनकी विशेष तौर से सफाई की जाए. महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने कहा कि जानकारी से ही बचाव हो सकता है. इसलिए अधिक से अधिक इससे संबंधित जानकारी होनी चाहिए. हर रोज हिसार डिपो की बसों को सैनिटाइज करके साफ सफाई की जा रही है.

हिसार में हर रोज रोडवेज बसों की हो रही सफाई

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद करने के नोटिस चस्पा

कोरोना के किसी भी मामले की पुष्टि हिसार जिला में नहीं हुई है. ईटीवी भारत दर्शकों से अपील करता है कि कोरोना को लेकर भयभीत न हो और जागरूक रहते हुए सामान्य एडवाइजरी पर ध्यान देकर कोरोना से बचा जा सकता है. लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details