हिसार:राज्य के बिजली और जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला हिसार पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान जेलों में मोबाइल मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब देश की संसद तक आतंकवादी पहुंच सकते हैं. तो जेल में एक-दो मोबाइल पहुंचना कोई खास बात नहीं है.
जेलों में मोबाइल मिलने की बात पर क्या बोले जेल मंत्री, देखिए वीडियो 'मंत्री बनने के बाद लाइनलॉस घटा है'
बिजली मंत्री ने दावा किया कि उनके मंत्री बनने से पूर्व बिजली विभाग का लाइनलॉस 30.2 प्रतिशत था. जो अब केवल 17.4 प्रतिशत रह गया है. इस कारण घाटे में चल रहा बिजली विभाग अब फायदे में चल रहा है.
नवंबर तक बटेंगे 9 हजार ट्यूबवैल कनेक्शन
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि नवम्बर तक राज्य में 9 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन बांट दिये जायेंगे. उन्होंने चार जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही कहा कि बड़ौदा उपचुनाव भाजपा के लिए जींद साबित होगा. इस मौके पर मंत्री रणजीत सिंह ने 300 के करीब शिकायतों को सुना और उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये.
ये भी पढ़िए:राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले रोहतक में मनाई गई दिवाली, जलाए गए 11 हजार दीये