हिसार:हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के शांतिप्रिय आंदोलन को कुचलने में लगी हुई है. सरकार के आदेश अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज और पानी की बौछार करना बिल्कुल गलत है. वहीं किसानों को झूठे मुकदमों में गिरफ्तार करना लोकतंत्र की हत्या है.
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, देखें वीडियो बजरंग दास गर्ग ने कहा कि सरकार दमनकारी नीति अपनाने की बजाय तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. उन्होंने कहा कि सरकार ने इन कृषि कानूनों को बनाकर किसान, आढ़ती और मजदूर वर्ग को बर्बाद करने का काम किया है. जबकि सरकार को किसान की हर फसल एमएसपी पर खरीद करने का कानून बनाना चाहिए.
ये भी पढे़ं-सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने डाला डेरा, बोले- हम किसी मैदान में प्रदर्शन नहीं करेंगे
बजरंग दास गर्ग ने कहा कि देश का अन्नदाता अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए रात दिन सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. मगर सरकार किसानों की जायज मांगों को मानने की बजाय आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस बल का प्रयोग कर रही है. जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. देश की जनता सरकार की दमनकारी नीति को देख रही है.
उन्होंने कहा कि जब किसान अपना आंदोलन शांतिप्रिय ढंग से कर रहे हैं तो हरियाणा सरकार को क्या दिक्कत है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन तीन कृषि कानूनों में संशोधन किया जाए और किसानों की जायज मांगों को पूरा किया जाए.