हिसार: हिसार मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने पांचों जिलो जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और हांसी मे कोविड-19 (Covid-19) के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन कंरवाने के लिये हिसार पुलिस (Hisar Police) द्वारा की जा रही सख्ती एवं कार्रवाई के बारे में समीक्षा की.
हिसार मण्डल के पांचों जिलों में लोगों से नियमों की पालना के लिए 204 जगहों पर पुलिस नाके लगाये गए हैं. जिसके तहत 54 पैट्रोलिंग पार्टी, 79 पीसीआर (PCR) और 108 राईडर्स लगाये गए हैं.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन पर सख्ती: बाहर घूम रहे युवकों से पुलिस ने करवाई उठक-बैठक
ये पुलिस की टीमें सोशल डिस्टेंस की पालना, मास्क की अनिवार्यता और अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने और लोगों को कोविड प्रोटोकॉल(Covid Protocol) के प्रति जागरुक एवं सचेत करते हैं, वही लापरवाही बरतने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करते है.
आईजी आर्य ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि पुलिस पीसीआर और राईडर पर लाउड स्पीकर लगवाये जाए और भीड़ वाली जगहों पर गश्त के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेन्स बना कर रखने, मास्क की अनिवार्यता बारे लाउड स्पीकर से जागरुक किया जाए. उन्होंने कहा की नियमों की पालना जरुरी है लेकिन सख्ती के साथ-साथ सवेदनशीलता एवं सहयोग की भावना भी जरुरी है, लोगों के हालात, उनकी मजबूरी का ध्यान रखा जाए.
ये भी पढ़ें:'कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर हमारे चालान कटते हैं तो नेताओं के क्यों नहीं'
बता दें कि हिसार पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक 556 वाहनों को जब्त किया है. 12,041 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया जिन पर 97 लाख 6 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. पुलिस ने 455 वाहनों को इम्पाइंड भी कया है. हिसार मण्डल पुलिस के पांचों जिलों में मास्क का इस्तेमाल ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60,982 लोगों के चालान काटे हैं और 3 करोड़ 49 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है.