हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस संगठन ने तीस हजारी कोर्ट हिंसा मामले में किया दिल्ली पुलिस का समर्थन - तीस हजारी कोर्ट हिंसा

दिल्ली तीस हजारी कोर्ट हिंसा मामले पर हरियाणा पुलिस संगठन ने हिसार सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से देश के गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा है.

रियाणा पुलिस संगठन ने दिल्ली तीस हजारी कोर्ट हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस का किया समर्थन

By

Published : Nov 6, 2019, 10:09 PM IST

हिसार: दिल्ली तीस हजारी कोर्ट हिंसा ने अब हरियाणा में दस्तक दे दी है. बुधवार को हरियाणा के हिसार में हरियाणा पुलिस संगठन दिल्ली पुलिस का समर्थन किया है. बुधवार को पुलिस संगठन ने हिसार सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से देश के गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा है.
हरियाणा पुलिस संगठन ने ज्ञापन में दोषी वकीलों पर उचित कार्यवाही करने के साथ-साथ पुलिस प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग की है.

हरियाणा पुलिस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि दिल्ली में वकीलों का पुलिस के साथ मारपीट करने गलत है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस राष्ट्रपति की सुरक्षा से लेकर आम आदमी तक को सुरक्षा प्रदान करती है. वकीलों ने पुलिस पर हाथ उठाकर देश की तोहीन की है.

रियाणा पुलिस संगठन ने दिल्ली तीस हजारी कोर्ट हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस का किया समर्थन

ये भी पढ़ें:550वां प्रकाश पर्व: एक सदन में पंजाब-हरियाणा के विधायक, उप राष्ट्रपति भी ऐतिहासिक पल के गवाह

पुलिस प्रोक्टेशन एक्ट की मांग
उन्होंने कहा की देशभर में पुलिस के साथ लगातार हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसको ध्याना में रखते हुए पुलिस प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाना चाहिए इसके अलावा मांग की गई है की आगजनी और मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ उचित कार्यवाही होनी चाहिए.

हरियाणा पुलिस संगठन ने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो 8 नवम्बर को दिल्ली में होने वाली ऑल इण्डिया पुलिस मैन फेडरेशन की मीटिंग बुलाई गई है. जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में रिटायर्ड पुलिसकर्मियों ने किया वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- डिग्रियां जांची जाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details