हिसार:हरियाणा में अच्छी बरसात (Rain in Haryana) के बाद अब मानसून की हवाओं (Haryana Monsoon Update) की सक्रियता बहुत कम हो गई है. जिसकी वजह से अब हरियाणा में 17 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ ने मानसून की ताजा स्थिति को लेकर बताया कि मानसून की टर्फ रेखा अमृतसर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, जलपाईगुड़ी से उत्तरपूर्व की तरफ अरुणाचल प्रदेश तक बनी हुई है जो अगले 24 से 48 घंटों में हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने की संभावना है.
इस कारण राज्य में मानसूनी हवाएं कमजोर हो जाने से मानसून ब्रेक की स्थिति बनने की संभावना बन रही है. इन्हीं कारणों के वजह से हरियाणा राज्य में मौसम 17 अगस्त तक परिवर्तनशील रहने, बीच-बीच में हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है.