हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: बारिश पर लगेगा ब्रेक, हरियाणा में इस दिन से कमजोर होगा मानसून

हरियाणा में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश (Rain in Haryana) हो रही है. वहीं अब मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अब मानसून के फिर से कमजोर पड़ने और बारिश कम होने संभावना बन रही है.

haryana weather update
haryana monsoon update

By

Published : Aug 23, 2021, 10:41 PM IST

हिसार: एक लंबे ब्रेक के बाद हरियाणा राज्य में पिछले तीन दिनों से कहीं-कहीं पर बारिश (haryana monsoon update) देखने को मिली, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मॉनसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ गयी थी. इसी वजह से हरियाणा में 20 अगस्त से 23 अगस्त के दौरान राज्य के उत्तर व दक्षिण क्षेत्रों के ज्यादातर जिलों में बारिश हुई, लेकिन अब मानसून के फिर से कमजोर पड़ने और बारिश पर ब्रेक लगने की संभावना बन रही है.

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ ने मौसम पूर्वानुमान दिया है कि मानसून की टर्फ रेखा अब बीकानेर, भिवानी, दिल्ली, बरेली, गोरखपुर, दरभंगा, उत्तर पूर्व असम तक बनी हुई है. जिसका पाश्चिमी छोर अगले 24 घंटों में हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने की संभावना है. इससे राज्य में मानसूनी हवाएं थोड़ी कमजोर हो जाने से मानसून ब्रेक की स्थिति अगले चार दिनों तक बनने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-Haryana Weather Update: हरियाणा में बारिश का दौर जारी, आज इन इलाकों में होगी बारिश

अब हरियाणा राज्य में मौसम 27 अगस्त तक आमतौर पर परिवर्तनशील रहने, बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम की इस स्थिति में हल्की गति से पाश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है. इन हवाओं से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होगी. इस दौरान राज्य के उत्तरी क्षेत्र अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर में कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है.

बता दें कि, कई दिन मौसम साफ रहने के बाद हरियाणा में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. दक्षिण पश्चिम मानसून की हवा ने हिमालय की तलहटियों से निकलकर एक बार फिर हरियाणा का रुख किया था. इसका प्रभाव शुक्रवार सुबह से ही दिखाई देने लगा था. जिसके बाद से ही हरियाणा में बारिश शुरू हो गई थी.

ये भी पढ़ें-Haryana Weather Update: हरियाणा के कुछ इलाकों में आज हो सकती है हल्की बारिश, लेकिन गर्मी और उमस रहेगी बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details