हिसार: एक लंबे ब्रेक के बाद हरियाणा राज्य में पिछले तीन दिनों से कहीं-कहीं पर बारिश (haryana monsoon update) देखने को मिली, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मॉनसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ गयी थी. इसी वजह से हरियाणा में 20 अगस्त से 23 अगस्त के दौरान राज्य के उत्तर व दक्षिण क्षेत्रों के ज्यादातर जिलों में बारिश हुई, लेकिन अब मानसून के फिर से कमजोर पड़ने और बारिश पर ब्रेक लगने की संभावना बन रही है.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ ने मौसम पूर्वानुमान दिया है कि मानसून की टर्फ रेखा अब बीकानेर, भिवानी, दिल्ली, बरेली, गोरखपुर, दरभंगा, उत्तर पूर्व असम तक बनी हुई है. जिसका पाश्चिमी छोर अगले 24 घंटों में हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने की संभावना है. इससे राज्य में मानसूनी हवाएं थोड़ी कमजोर हो जाने से मानसून ब्रेक की स्थिति अगले चार दिनों तक बनने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-Haryana Weather Update: हरियाणा में बारिश का दौर जारी, आज इन इलाकों में होगी बारिश