हिसार: प्रदेश के लोगों को अब जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम एल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के कई जिलों में जल्द ही बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 9 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून के सक्रिय होने की अनुकूल परिस्थिति बन रही है. इसी के प्रभाव से हरियाणा में 9 जुलाई देर रात से मौसम बदलेगा और 10 जुलाई से मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है.
हरियाणा: इंतजार खत्म, यहां जानिए आपके जिले में कब से शुरू होगी मानसून की बारिश - हरियाणा बारिश शुरू
पिछले कुछ दिनों से हरियाणा सहित उत्तर भारत में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. लेकिन अब प्रदेश के लोगों को जल्द ही इस गर्मी से राहत मिलने वाली है और मानसून की बारिश शुरू होने वाली.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम एल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच में मध्यम बारिश होगी. इस दौरान राज्य के कुछ जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा सहित उत्तर भारत में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. प्रदेश की जनता को मानसून का इंतजार है लेकिन अभी तक बारिश न होने की वजह से तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन आज मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर आई है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में बदला मौसम, यहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश