मौसम विभाग का अनुमान, हरियाणा में 17 से 23 मार्च के बीच हो सकती है बारिश
हिसार मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 17 से 23 मार्च के बीच हरियाणा में बारिश हो सकती है.
Haryana weather update news
By
Published : Mar 18, 2021, 5:32 PM IST
|
Updated : Mar 18, 2021, 5:39 PM IST
हिसार: मौसम विभाग ने फिर से संभावना जताई कि 17 से 23 मार्च के बीच फिर से प्रदेश में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 17 से 23 मार्च के बीच प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा. 18 मार्च शाम और 19 मार्च को प्रदेश में पश्चिमी व दक्षिण हरियाणा के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है.
इसके बाद 21 मार्च से 23 मार्च तक फिर से प्रदेश में बारिश के आसार हैं. सूबे में मौसम लगातार बदल रहा है. बुधवार को हिसार में दिन में कड़ी धूप रही, तो शाम ढलते ही ठंडी हवाओं ने मौसम की रंगत बदल दी. देर रात तक ठंडी हवाएं चलती रहीं.
मौसम विभाग के अनुसार 17 से 23 मार्च के बीच प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा. 18 मार्च शाम और 19 मार्च को प्रदेश में पश्चिमी व दक्षिण हरियाणा के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके बाद 21 मार्च से 23 मार्च तक फिर से प्रदेश में बारिश के आसार हैं.