हिसार:किसान सभा ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड (Lakhimpur Kheri Violence Case) के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की जमानत का विरोध किया है. इसी के विरोध में 18 फरवरी को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. शुक्रवार को सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में हुई किसान नेताओं की बैठक में फैसला लिया गया कि देश के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा जीप से कुचलकर 8 किसानों की हत्या कर दी गई और हाईकोर्ट द्वारा मुख्य आरोपी को जमानत दी है. इससे पूरे किसान वर्ग में रोष है. हम सब किसान इसकी घोर निंदा करते हैं.
बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने बताया कि आशीष मिश्रा की जमानत के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. साथ ही खरीफ 2020 बर्बाद फसलों का मुआवजा, बीमा कम्पनी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, अभी 2022 भारी वर्षा व जलभराव से बर्बाद फसलों की गिरदावरी व मुआवजा, बकाया ट्यूबवैल कनैक्शन तुरंत जारी हो, नहरों में दो हफ्ते पानी, जलघरों एवं जोहड़ों में स्वच्छ पानी, पीने का स्वच्छ पानी का प्रबंध करने, बुढ़ापा पेंशन का भुगतान किया जाए व पेंशन राशि बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाए आदि मांगों को लेकर 18 फरवरी को एचएयू के गेट नम्बर 4 से किसान इकट्ठा होकर लघु सचिवालय पर जाकर प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें-Lakhimpur Kheri Violence : केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को मिली बेल