हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान सभा ने आशीष मिश्रा की जमानत पर जताया विरोध, 18 फरवरी को करेंगे प्रदर्शन - haryana news in hindi

लखीमपुर हिंसा के (Lakhimpur Kheri Violence Case) आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को बीते दिन जमानत मिल गई. उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बेल दे दी है. वहीं हरियाणा में किसान सभा ने आशीष मिश्रा की जमानत पर विरोध जताया है और प्रदर्शन करने का एलान किया है.

haryana kishan sabha
haryana kishan sabha

By

Published : Feb 11, 2022, 9:03 PM IST

हिसार:किसान सभा ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड (Lakhimpur Kheri Violence Case) के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की जमानत का विरोध किया है. इसी के विरोध में 18 फरवरी को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. शुक्रवार को सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में हुई किसान नेताओं की बैठक में फैसला लिया गया कि देश के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा जीप से कुचलकर 8 किसानों की हत्या कर दी गई और हाईकोर्ट द्वारा मुख्य आरोपी को जमानत दी है. इससे पूरे किसान वर्ग में रोष है. हम सब किसान इसकी घोर निंदा करते हैं.

बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने बताया कि आशीष मिश्रा की जमानत के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. साथ ही खरीफ 2020 बर्बाद फसलों का मुआवजा, बीमा कम्पनी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, अभी 2022 भारी वर्षा व जलभराव से बर्बाद फसलों की गिरदावरी व मुआवजा, बकाया ट्यूबवैल कनैक्शन तुरंत जारी हो, नहरों में दो हफ्ते पानी, जलघरों एवं जोहड़ों में स्वच्छ पानी, पीने का स्वच्छ पानी का प्रबंध करने, बुढ़ापा पेंशन का भुगतान किया जाए व पेंशन राशि बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाए आदि मांगों को लेकर 18 फरवरी को एचएयू के गेट नम्बर 4 से किसान इकट्ठा होकर लघु सचिवालय पर जाकर प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें-Lakhimpur Kheri Violence : केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को मिली बेल

गौरतलब है कि हरियाणा में किसान संगठनों द्वारा आशीष मिश्रा की जमानत को लेकर लगातार विरोध जताया जा रहा है. इसके साथ ही हरियाणा के साथ लगते उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में भी इसको लेकर विरोध का असर दिखाई दे सकता है. उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान किसान नेता इस मुद्दे को लेकर लगातार विरोधी सुर तेज करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को बीते दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ से जमानत मिल गई है.

हालांकि, जेल से रिहाई में अभी वक्त लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ऑर्डर में धाराओं को लेकर क्लेरिकल मिस्टेक को लेकर पेंच फंस गया है. कोर्ट ने बेल ऑर्डर पर हत्या और साजिश की धाराओं का जिक्र नहीं किया है. बताया जा रहा है कि बेल ऑर्डर को संशोधित करने के लिए आशीष मिश्रा के वकीलों को अर्जी देनी पड़ेगी. इस वजह से उनकी रिहाई अगले सप्ताह ही संभव है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details