हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोसाइटी फर्जीवाड़े पर अनिल विज की कार्रवाई, पटवारी-क्लर्क समेत 3 कर्मचारी सस्पेंड, DSP पर भी गिरी गाज - हिसार में ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग

शुक्रवार को चार महिने बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज हिसार में ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग के लिए पहुंचे थे. जहां विज अलग ही अंदाज में नजर आए. इस दौरान विज ने हांसी के आदर्श सहकारी सोसाइटी फर्जीवाड़ा मामले में पटवारी व क्लर्क समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. खबर में जानें अग्रोहा डीएसपी पर क्यों गिरी गाज

Anil Vij Grievance Committee meeting in Hisar
हिसार में ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग

By

Published : Jun 9, 2023, 5:47 PM IST

हिसार:हरियाणा के जिला हिसार में शुक्रवार को गृहमंत्री अनिल विज ने ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग की. इस दौरान विज ने हांसी के आदर्श सहकारी सोसाइटी फर्जीवाड़ा मामले में पटवारी व क्लर्क समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. इस दौरान विज का गब्बर रूप एक बार फिर सामने आया, जब उन्होंने कहा कि जेल में बहुत जगह खाली है. भर जाएगी तो नई बना देंगे.

जैसे ही अनिल विज के हिसार पहुंचने की सूचना प्रशासन को मिली, तो प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए. हिसार में विज 4 महीने बाद ग्रीवेंस मीटिंग के लिए पहुंचे थे. बता दें कि हिसार में पहली ग्रीवेंस मीटिंग में विज ने दो अधिकारियों को सस्पेंड किया था. वहीं, कुछ ग्रामीण फसल जलने के मामले को लेकर विज के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. ये मुद्दा सामने आते ही विज ने अग्रोहा डीएसपी रोहतास सिहाग को फसल जलने के मामले में जांच न करने को लेकर तुरंत सस्पेंड कर दिया.

गृह मंत्री अनिल विज ने ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में समस्याएं सुनने के दौरान हांसी के आदर्श सहकारी सोसायटी फर्जीवाड़ा मामले में भी सुनवाई की. अनिल विज ने पटवारी-क्लर्क समेत 3 कर्मचारियों को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया. ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेने से पहले ग्रामीण वासियों ने विज को तलवंडी धरने पर ही रोक लिया. मीटिंग से पहले विज ने धरना दे रहे ग्रामीणों की भी समस्याएं सुनीं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में होगा ट्रांसजेंडर बोर्ड का गठन, वृद्ध कल्याण के लिए प्लान तैयार करने की योजना, जानें पूरी डिटेल

अनिल विज इससे पहले 13 जनवरी को हिसार में पहली बार ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेने के लिए पहुंचे थे. उस समय दो अधिकारियों को सस्पेंड भी किया गया था. दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई न होने के चलते विज नाराज चल रहे थे. जिसके कारण वह हिसार इतने समय तक नहीं आए. इसके बाद 13 मई को हिसार में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. उस दौरान रास्ते से आते हुए जींद में एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को भी विज ने सस्पेंड कर दिया था.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में जल संरक्षण के प्रति सरकार गंभीर, CM मनोहर लाल आज इस योजना का करेंगे उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details