हिसार:हरियाणा के जिला हिसार में शुक्रवार को गृहमंत्री अनिल विज ने ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग की. इस दौरान विज ने हांसी के आदर्श सहकारी सोसाइटी फर्जीवाड़ा मामले में पटवारी व क्लर्क समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. इस दौरान विज का गब्बर रूप एक बार फिर सामने आया, जब उन्होंने कहा कि जेल में बहुत जगह खाली है. भर जाएगी तो नई बना देंगे.
जैसे ही अनिल विज के हिसार पहुंचने की सूचना प्रशासन को मिली, तो प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए. हिसार में विज 4 महीने बाद ग्रीवेंस मीटिंग के लिए पहुंचे थे. बता दें कि हिसार में पहली ग्रीवेंस मीटिंग में विज ने दो अधिकारियों को सस्पेंड किया था. वहीं, कुछ ग्रामीण फसल जलने के मामले को लेकर विज के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. ये मुद्दा सामने आते ही विज ने अग्रोहा डीएसपी रोहतास सिहाग को फसल जलने के मामले में जांच न करने को लेकर तुरंत सस्पेंड कर दिया.
गृह मंत्री अनिल विज ने ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में समस्याएं सुनने के दौरान हांसी के आदर्श सहकारी सोसायटी फर्जीवाड़ा मामले में भी सुनवाई की. अनिल विज ने पटवारी-क्लर्क समेत 3 कर्मचारियों को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया. ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेने से पहले ग्रामीण वासियों ने विज को तलवंडी धरने पर ही रोक लिया. मीटिंग से पहले विज ने धरना दे रहे ग्रामीणों की भी समस्याएं सुनीं.