हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बच्ची के मुंह पर कालिख पोतने के मामले ने पकड़ा तूल, विपक्ष ने उठाया मुद्दा तो गृहमंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश - हिसार न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने हिसार में प्राइवेट स्कूल में प्रताड़ना के मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बात है. वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने हिसार में हुए इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने हिसार के एसपी से इस बारे में बात कर ली है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दे दिए गए हैं.

haryana home minister and leader opposition reaction on hissar student face black inked case
बच्ची के मुंह पर कालिख पोतने के मामले ने पकड़ा तूल, देखिए वीडियो

By

Published : Dec 10, 2019, 9:29 PM IST

चंडीगढ़: हिसार में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल की तरफ से बच्ची का मुंह काला कर घुमाने का मामला तूल पकड़ चुका है. मामले में अब प्रदेश के दिग्गज नेता प्रतिक्रिया देने लगे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने हिसार में प्राइवेट स्कूल में प्रताड़ना के मामले में बयान दिया है उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बात है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने हिसार में हुए इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने हिसार के एसपी से इस बारे में बात कर ली है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दे दिए गए हैं.

बच्ची के मुंह पर कालिख पोतने के मामले ने पकड़ा तूल, देखिए वीडियो

हमने मामले में संज्ञान ले लिया है- गृहमंत्री
इस विषय पर जब प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर संज्ञान लिया जा चुका है. आज ही खुद उन्होंने हिसार के एसपी से बात की है और इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः- जानिए महाराजा सूरजमल का असल इतिहास, जिस वजह से पानीपत फिल्म पर मचा है बवाल

क्या है मामला ?
आपको बता दें कि हिसार के प्राइवेट स्कूल में चौथी क्लास के बच्चे ने जब प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया. तो स्कूल की प्रिंसिपल ने सात बच्चों के मुंह पर क्लास टीचर ने कालिख पोत दी. बच्चों को प्रताड़ित करने की कोशिश के मामले का खुलासा तब हुआ जब एक बच्ची के परिजन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हिसार की सब्जी मंडी पुलिस चौकी में पहुंच गए. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

ये भी पढ़ेंः- सरस्वती नदी के अस्तित्व पर फिर मंडराया खतरा, ठंडे बस्ते में सरस्वती को बचाने की योजना

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details