चंडीगढ़: हिसार में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल की तरफ से बच्ची का मुंह काला कर घुमाने का मामला तूल पकड़ चुका है. मामले में अब प्रदेश के दिग्गज नेता प्रतिक्रिया देने लगे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने हिसार में प्राइवेट स्कूल में प्रताड़ना के मामले में बयान दिया है उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बात है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने हिसार में हुए इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने हिसार के एसपी से इस बारे में बात कर ली है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दे दिए गए हैं.
हमने मामले में संज्ञान ले लिया है- गृहमंत्री
इस विषय पर जब प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर संज्ञान लिया जा चुका है. आज ही खुद उन्होंने हिसार के एसपी से बात की है और इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.