हिसार: गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी में डिस्टेंस एजुकेशन के 25 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर शुक्रवार को सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (haryana governor bandaru dattatreya), डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भी शिरकत की. सिल्वर जुबली कार्यक्रम में 25 सालों के दौरान जो भी डिस्टेंस एजुकेशन के डॉयरेक्टर रहे. उन सभी के अलावा तमाम प्रोफेसर ने समारोह में शिरकत की.
हरियाणा के राज्यपाल ने डिस्टेंस एजुकेशन से शिक्षा हासिल कर अच्छे पदों पर पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया. हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भी जीजेयू के ओवर ऑल माहौल के बारे में जिक्र करते हुए यूनिवर्सिटी के कार्यों की तारीफ की. इसके साथ ही राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस एजुकेशन के एमबीए कोर्स में दाखिला भी लिया है. कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति देशभर में वर्ष 2030 तक लागू करने का फैसला लिया है.