हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने लॉन्च किया ‘हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम’ पोर्टल, उद्यमियों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य - हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल उद्यमी पंजीकरण

हिसार जिला उपायुक्त ने जानकारी दी है की अब केंद्र व हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के लिए उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा.

haryana enterprise memorandum portal
हरियाणा सरकार ने लॉन्च किया ‘हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम’ पोर्टल

By

Published : Dec 21, 2020, 10:57 PM IST

हिसार: सोमवार को जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश सरकार ने सभी उद्यमों को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करने के उद्देश्य से ‘हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम’ पोर्टल लॉन्च किया है. इसके तहत दुकानों, सुक्षम, लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को सरकार की तरफ से एकीकृत तरीके से अनुमति और सेवाएं प्रदान की जा रही है.

जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि केंद्र और हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त करने और संबंधित लाइसेंस व मंजूरी इत्यादि के लिए दुकानों, उद्योगों और उद्यम संस्थानों को हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है.

जिन संस्थानों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वो हरियाणा उधम मेमोरेंडम के पोर्टल harudhyam.edisha.gov.in पर अपना पंजीकरण करवाएं. उनहोंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले प्रत्येक उद्यम को एक यूनिक एचयूएम नंबर जारी किया जाएगा. पंजीकरण के लिए उद्यमों को बुनियादी विवरण भरना होगा.

ये भी पढ़िए:हिसार: एनीमिया मुक्त अभियान के तहत लगाया गया हीमोग्लोबिन जांच शिविर

वहीं जिला उद्योग केंद्र के सयुंक्त निदेशक इतबार सिंह ने बताया कि एचयूएम यूनिक आईडी हरियाणा के संबंध में सेवाओं और डेटा को एकीकृत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो कि भविष्य में बेहतर योजना बनाने में सहायक सिद्घ होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकरण से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए लघु सचिवालय स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details