हिसारःराजस्थान के नागौर जिले में सोमवार को किशोरी गैंग के कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ शेट्टी की गोली मारकर (Haryana Gangster Sandeep Sethi murder) हत्या कर दी गई. संदीप शेट्टी हरियाणा के हिसार का रहने वाला था. संदीप ने साल 2009 में 2 हत्याएं करके जुर्म की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद हत्याएं करता गया और अपराध जगत में कुख्यात हो गया.
संदीप शेट्टी राजस्थान के नागौर में हत्या के मामले में जेल में बंद था. उस पर गैंगस्टर राजू फौजी को हथियार उपलब्ध करवाने का आरोप था. दिल्ली और हिसार में किशोरी गैंग के सदस्य संदीप उर्फ शेट्टी ने वर्ष 2009 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उसने दिल्ली और हिसार में एक के बाद एक जघन्य अपराधों को अंजाम दिया. इनमें तीन मर्डर, हत्या के प्रयास, चोरी व झपटमारी की वारदातें शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि हरियाणा में सरपंच प्रत्याशी संदीप गोदारा की हत्या के बाद वो राजस्थान भाग गया था. वहां उसने अपना गिरोह बनाया और नशे की तस्करी करने लग गया. राजस्थान के उदयपुर समेत कई जिलों में उसने शराब का अवैध कारोबार शुरू कर दिया.
पिछले लंबे समय से संदीप उर्फ शेट्टी दिल्ली की किशोरी गैंग के संपर्क में था. लेकिन कई साल से वो किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं था. संदीप के पिता ओमप्रकाश गांव मंगाली में दूध का काम करता था. उसका पिता का गांव के ही युवक के साथ झगड़ा हो गया था. जिसके बाद संदीप ने उस युवक को माफी मांगने के लिए 2 दिन का समय दिया था. लेकिन युवक ने उसकी चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया. संदीप ने एक दिन मौका मिलते ही सुबह 5 बजे सैर करने जा रहे युवक और उसके एक साथी की गोली मारकर हत्या कर दी.
हत्याओं के इस मामले में पुलिस ने संदीप व उसके दोस्त को आरोपी बनाया था. लेकिन बाद में कोर्ट ने गवाहों के अभाव में दोनों युवकों को बरी कर दिया था. इसके बाद संदीप उर्फ शेट्टी पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हिसार के अग्रोहा में सरपंच प्रत्याशी संदीप गोदारा की हत्या करने का आरोप लगा. संदीप के साथी की कुछ समय पहले हिसार के गवर्नमेंट कॉलेज के सामने ही गैंगवार के चलते हत्या कर दी गई. संदीप का परिवार हिसार के गांव बंगाली में ही रहता है. वह राजस्थान में अपनी पत्नी व एक बच्चे के साथ रहता था.