हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: हरियाणा कर्मचारी महासंघ की बैठक में विरोध प्रदर्शन को लेकर हुई चर्चा - हरियाणा कर्मचारी महासंघ बैठक हिसार

हिसार में हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने जिला कार्यकारिणी की बैठक की. इस बैठक में कार्यकारिणी ने तीन जुलाई को होने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया.

haryana employees federation meeting in hisar
हरियाणा कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन

By

Published : Jun 27, 2020, 9:21 PM IST

हिसार: शनिवार को हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने हिसार में जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने तीन जुलाई को होने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारियों पर मंथन किया.

हरियाणा कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक बस स्टैंड परिसर स्थित रोडवेज कर्मचारी यूनियन कार्यालय में जिला प्रधान सत्यवान बधाना की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन जिला सचिव देशराज वर्मा ने किया. इस बैठक में आगामी तीन जुलाई को ऑल इंडिया ट्रेड यूनियनों द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

ये भी पढ़ें: केंद्र ने बेतहाशा दाम बढ़ाकर पांच साल में दोगुनी कर ली पेट्रोलियम आय

हरियाणा कर्मचारी महासंघ के नेताओं ने बताया कि आगामी तीन जुलाई को केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन में निजीकरण को बंद करना, ठेका प्रथा बंद करना, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करना, श्रम कानूनों में किए गए संशोधनों को वापस लेना और पेट्रोल व डीजल के दामों में प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी का विरोध आदि मुख्य एजेंडे रहेंगे.

जिला प्रधान सत्यवान बधाना ने सभी विभागों के कर्मचारियों से तीन जुलाई के विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया. वहीं मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन एमएल सहगल और महासंघ के जिला सलाहकार राजपाल नैन ने भी सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों के बारे में बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details