चंडीगढ़:हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मजबूत है. इसमें कोई संशय नहीं है कि दोनों पार्टियों ने मिलकर एक अच्छा नेतृत्व प्रदेश को दिया है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा-विधानसभा, राजस्थान में विधानसभा के चुनाव आ रहे है. ऐसे में हमें आगे कैसे बढ़ना है, इन सभी विषयों पर चर्चा हुई है.
उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान सकारात्मक चर्चा हुई है और इसी तरह हम आगे बढ़ते रहेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी आज पूरे प्रदेश की सभी 90 सीटों पर खुद को मजबूत कर रही है. बता दें कि सोमवार को जिला हिसार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत की. डिप्टी सीएम ने हांसी में 20 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत की. जगह-जगह पर शहरवासियों द्वारा डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया गया.
बास गांव में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बैलगाड़ी पर सवार होकर एक विशाल जुलूस के साथ सभा स्थल पर पहुंचे और वहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित किया. उन्होंने यहां 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों के उद्घाटन और शिलान्यास किए. साथ ही नारनौंद के लिए बाईपास की घोषणा करते हुए दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को बाईपास के लिए जल्द से जल्द जमीन अधिग्रहण करने के आदेश दिए.