हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, सितंबर तक विमान उड़ान का टारगेट

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार का निरीक्षण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि हिसार को एविएशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिसार हवाई अड्डा आने वाले समय में प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा. (expansion works at Hisar airport)

Haryana Deputy CM Dushyant Chautala
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे हिसार.

By

Published : Mar 30, 2023, 5:06 PM IST

हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुवार को हमेशा चर्चाओं में रहने वाले महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और एविएशन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार को एविएशन हब और इंडस्ट्रीयल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसका विकास आने वाले समय की मांग के हिसाब से किया जा रहा है. जुलाई तक एयरपोर्ट पर टेस्टिंग का काम पूरा करने और सितंबर से कमर्शियल जहाज से रीजनल एयर कनेक्टिविटी करने का टारगेट है.

डीडी किसान हिसार से शरू करने की तैयारी:हिसार से दूरदर्शन शिफ्ट करने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मंत्री अनुराग ठाकुर से बात हुई है आपरेशन कट डाउन करेंगे. डीडी किसान जिसका प्रसारण दूरदर्शन पर ही किया जाता है उसका सब सेंटर हिसार शुरू करने के लिए फाइल अप्रूवल के लिए भेजी गई है. डीडी किसान का 8 घंटे की रिले एचएयू और लुवास की मदद से करवा पाएंगे.

तलवंडी राणा रोड के प्रोजेक्ट को नहीं रोक सकता कोई:दुष्यंत ने कहा कि तलवंडी राणा का प्रोजेक्ट रोका नहीं जा सकता. ग्रामीणों को बताकर ही क्रॉस कटिंग की जाएगी और आने वाले समय में पहले ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को लिखित में भेज दिया है कि हमें पंद्रह एकड़ जमीन चाहिए और इसके फॉरेस्ट के साथ लगती जमीन ही तबादले में हम उनको देंगे. जो प्रोजेक्ट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अप्रूवल के बाद लैंड ट्रांसफर और पेड़ों के काटने का प्रॉसेस जबतक कंप्लीट होगा, इस बीच टेंडर प्रॉसेस कंप्लीट करा लेंगे.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार के हवाई अड्डे पर विस्तार कार्यों का निरीक्षण किया.

बता दें कि हिसार से चंडीगढ़, जयपुर, अमृतसर, शिमला, जम्मू, कुल्लू, देहरादून, धर्मशाला के लिए 18 सीटर एयर पैसेंजर क्राफ्ट का संचालन करने की तैयारी है. इस एयरपोर्ट से रोजगार के बेहतरीन अवसरों और पर्यटक शहरों से कनेक्टिविटी पर फोक्स किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिसार एयरपोर्ट से एक नवंबर से आठ रूटों पर फ्लाइट्स चलाने की योजना, अप्रैल में खुलेगी बिड

ABOUT THE AUTHOR

...view details