हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के विरोध के डर से बिना सूचना हिसार एयरपोर्ट पहुंचे सीएम मनोहर लाल, अधिकारियों की दिए विशेष निर्देश - किसान प्रदर्शन सीएम मनोहर लाल

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल मंगलवार को अचानक हिसार एयरपोर्ट पहुंचें. जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तलवंडी मार्ग के पास रनवे के विस्तार के कार्यों का भी निरीक्षण किया और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

haryana-cm-manohar-lal-reached-hisar-airport
बिना सूचना हिसार एयरपोर्ट पहुंचे सीएम मनोहर लाल

By

Published : Oct 26, 2021, 5:48 PM IST

हिसार:मंगवार को अचानक मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें समय पर काम पूरा कर लेने के निर्देश दिए. बता दें कि मुख्यमंत्री के इस दौरे को प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. अंदेशा था कि किसान आंदोलनकारियों की ओर से विरोध किया जा सकता है, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने का भी खतरा बना रहता है.

सीएम मनोहर लाल ने जिला अधिकारियों के साथ भी बैठक की. बैठक में मंडलायुक्त चंद्रशेखर, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक हुई कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी. वहीं बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तलवंडी मार्ग के पास रनवे के विस्तार के कार्यों का भी निरीक्षण किया और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

इंटीग्रेटेड एविएशन हब के ज्वॉइंट वर्किंग ग्रुप के सीनियर मेंबर से कैप्टन राजेश प्रताप सिंह ने उन्हें अवगत करवाया कि रनवे के विस्तार और अन्य निर्माण कार्यों के लिए जरूरी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये पढ़ें-कांग्रेस में जंग खुलेआम, भूपेंद्र हुड्डा ने कुमारी सैलजा को किया सीधा चैलेंज, कह दी ये बड़ी बात

हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम हाई टेंशन पावर लाइन की शिफ्टिंग, हवाई अड्डे की 2 एकड़ भूमि पर 33 किलोवाट के सब-स्टेशन की स्थापना, बरवाला रोड से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण, ऑब्जरवेशन होम शिफ्टिंग, कैट लाइटिंग के कार्य, जलापूर्ति चैनल की शिफ्टिंग, टर्मिनल तथा अन्य भवन निर्माण, बाउंड्री वॉल सहित अन्य परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने के लिए त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री का हिसार पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी पहुंचे हुए थे. ऐलनाबाद चुनाव के चलते मुख्यमंत्री हिसार से सीधे सिरसा के लिए रवाना हुए और इससे पहले चुनाव को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते भी नजर आए.

ये पढ़ें-किसानों के लिए इस्तीफा दिया होता तो दोबारा चुनाव ना लड़ते अभय चौटाला : कृषि मंत्री जेपी दलाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details