हिसार:मंगवार को अचानक मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें समय पर काम पूरा कर लेने के निर्देश दिए. बता दें कि मुख्यमंत्री के इस दौरे को प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. अंदेशा था कि किसान आंदोलनकारियों की ओर से विरोध किया जा सकता है, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने का भी खतरा बना रहता है.
सीएम मनोहर लाल ने जिला अधिकारियों के साथ भी बैठक की. बैठक में मंडलायुक्त चंद्रशेखर, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक हुई कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी. वहीं बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तलवंडी मार्ग के पास रनवे के विस्तार के कार्यों का भी निरीक्षण किया और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
इंटीग्रेटेड एविएशन हब के ज्वॉइंट वर्किंग ग्रुप के सीनियर मेंबर से कैप्टन राजेश प्रताप सिंह ने उन्हें अवगत करवाया कि रनवे के विस्तार और अन्य निर्माण कार्यों के लिए जरूरी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.