हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मोबाइल एप से लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान करने वाले टॉप कृषि विश्वविद्यालयों में शामिल हुई HAU - एचएयू ई-लाइब्रेरी एप उद्घाटन

हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की नेहरू लाइब्रेरी में अब विद्यार्थी मोबाइल एप के जरिए खुद को अपडेट रख सकेंगे. एचएयू ने सीसीएसएचएयू नाम से एप का शुभारंभ किया है.

Haryana Agriculture University Hisar
Haryana Agriculture University Hisar

By

Published : Dec 18, 2020, 10:30 PM IST

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की नेहरू लाइब्रेरी में मौजूद ई-संसाधनों की हर जानकारी अब मोबाइल एप से मिल सकेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने एक वेबिनार के दौरान ऑनलाइन माध्यम से सीसीएसएचएयू-ई लाइब्रेरी एप को लॉन्च किया.

वेबिनार का मुख्य विषय 'मोबाइल ई-लाइब्रेरी एप के माध्यम से ई-संसाधनों के उपयोग व जागरूकता प्रदान' करना था. इसी के साथ ही चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मोबाइल एप्प के माध्यम से लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान करने वाले टॉप कृषि विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है.

घर बैठे मोबाइल से पढ़ सकते हैं विद्यार्थी

वेबिनार के उद्घाटन अवसर पर कुलपति प्रोफसर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का कोई भी विद्यार्थी, शोधकर्ता, शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी लाइब्रेरी में मौजूद ई-संसाधनों का उपयोग अब घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकेगा. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से पुस्तकालय के द्वारा प्रदान किये जा रहे ई-संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करें एवं विश्वविद्यालय के नाम को रोशन करें.

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालय के नेहरू पुस्तकालय द्वारा अपने इन संसाधनों का लगातार एक्सेस रिमोट लॅगिन से प्रदान किया गया है ताकि पाठक अपने घर से या कहीं ओर से भी बिना पुस्तकालय आए अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप को इन्टरनेट से कनेक्ट करके इन संसाधनों का उपयोग व अध्ययन कर सकें.

ये भी पढ़ें- सरकार ने किसानों की सभी मांगें मानी, कृषि कानून रद्द नहीं हो सकते: अजय चौटाला

इसी कड़ी में अब नेहरू लाइब्रेरी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए मोबाइल एप का निर्माण करवाया है ताकि जिन पाठकों के पास लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर की सुविधा नहीं है वे पाठक भी अपने मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड एवं इंस्टाल करने के पश्चात् नेहरु पुस्तकालय के सूचना स्त्रोतों का उपयोग कर सकें.

प्ले स्टोर से एप डॉउनलोड कर सकते हैं यूजर
पुस्तकालयाध्यक्ष प्रोफेसर बलवान सिंह ने बताया कि इस मोबाइल एप को यूजर अपने एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड करके स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं. इस एप को केवल विश्वविद्यालय पुस्कालय में पंजीकृत यूजर ही इसका प्रयोग कर सकते हैं. अब उन्हें विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में मौजूद ई-संसाधनों के लिए लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं रहेगी. कहीं सफर मे जाते समय या फिर घर बैठे ही केवल मोबाइल द्वारा ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यह इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details