हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान से करोबारी बनना चाहते हैं तो करें आवेदन, हरियाणा की ये युनिवर्सिटी दे रही है प्रशिक्षण - किसानी से व्यवसाय प्रशिक्षण न्यूज

Agri Bussiness Training: अगर आप भी खेती बाड़ी में अच्छे मुनाफे का कारोबार करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय किसानों को अपनी खेती से बिजनेस करने का प्रशिक्षण दे रहा है.

training to the farmers to do business with their farming
किसान से करोबारी बनना चाहते हैं तो करें आवेदन

By

Published : Nov 7, 2021, 9:46 PM IST

हिसार: हरियाणा का जिला हिसार में मौजूद चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh Agricultural University) कृषि क्षेत्र में अपना कारोबार शुरू करने की ट्रेनिंग दे रहा है. ये ट्रेनिंग सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान की ओर से दी जाएगी. संस्थान ने इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे हैं. ये प्रशिक्षण सभी वर्गों जिसमें किसानों, युवाओं व ग्रामीण महिलाओं को दिया जाएगा.

संस्थान के सह-निदेशक(प्रशिक्षण) डॉ. अशोक गोदारा ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय किसानों को खेती से एक कदम आगे बढ़कर कारोबार करने का गुर (Agro Bussiness Skill) सिखाता है. इस विश्वविद्यालय से किसान ट्रेनिंग लेकर लाखों रुपये का बिजनेस कर रहे हैं. वहीं विश्वविद्याल किसानों को सरकार से अनुदान और कम दरों पर ऋण दिलवाने में मदद करता है.

कब और किस-किस विषयों की होगी ट्रेनिंग:दूध और उसके उत्पादों का उत्पादन एवं विपणन का प्रशिक्षण 15 नवंबर, सब्जी फसलों के लिए नर्सरी उत्पादन विषय पर 22 नवंबर, कटिंग एवं टेलरिंग विषय पर 22 नवंबर और मधुमक्खी पालन विषय पर 24 नवंबर से प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाएगा.

ये पढे़ं-सीएम मनोहर लाल करेंगे पेराई सत्र का शुभारंभ, कई मंत्री रहेंगे मौजूद

संस्थान में प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे. सह-निदेशक(प्रशिक्षण) डॉ. अशोक गोदारा ने किसानों से अपील की कि इस प्रशिक्षणों में हिस्सा लेकर प्रतिभागी अधिक से अधिक लाभ उठाएं और स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आमदनी में इजाफा करें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details