हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाने के मामले में झुका हरियाणा कृषि विश्विद्यालय प्रशासन, माफी मांगकर सुधारी गलती - हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सालाना कैलेंडर से इस साल चौधरी चरण सिंह की फोटो गायब होने के मामले के तूल पकड़ते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अब माफी मांग ली गई (Haryana Agricultural University) है.

Haryana Agricultural University
कैलेंडर पर चौधरी चरण सिंह के फोटो का स्टीकर का विरोध करते किसान

By

Published : Feb 1, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 7:49 PM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार में चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कैलेंडर से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University) का फोटो हटाने के मामले के तूल पकड़ते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन झुक गया है. मामला बढ़ता देख विश्वद्यालय प्रशासन ने किसानों के साथ बैठक की. इस बैठक में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने किसानों के सामने अपनी गलती मान ली है. इसके साथ ही किसान नेताओं को आश्वासन दिया है कि इस गलती का सुधार कर नए कैलेंडर छपवाये जाएंगे.

मामला यह है कि हरियाणा के हिसार जिले में देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम से हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी स्थापित की गई थी. चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल यूनिवर्सिटी के कैलेंडर पर उनका फोटो छापा जाता था. इस साल 2022 के कैलेंडर में उनका फोटो नहीं छापा गया. इस कैलेंडर पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ-साथ हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री की फोटो छापी गई थी लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का फोटो नहीं था.

चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाने के मामले में झुका हरियाणा कृषि विश्विद्यालय प्रशासन, माफी मांगकर सुधारी गलती

इसी को लेकर किसान मंगलवार को विश्वविद्यालय में विरोध जताने के लिए पहुंचे. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने किसानों के साथ बैठक की और अपनी चूक के लिए माफी मांगते हुए सोमवार तक नए कैलेंडर जारी करने की बात कही. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुराने कैलेंडर पर ही चौधरी चरण सिंह के फोटो के स्टीकर लगाकर किसानों में बांटने शुरू किए तो इस मामले ने और तूल पकड़ लिया. किसान ने एक बार फिर कैंपस में पहुंचे और नारेबाजी करनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा कृषि विश्विद्यालय के सालाना कैलेंडर से चौधरी चरण सिंह की फोटो गायब, किसान नाखुश

यही नहीं किसान धरना देने के लिए बैठ गए. किसानों के गुस्से को देखते हुए भारी पुलिस बल भी मौके पर बुलाया गया. मामले को सुलझाने के लिए वॉइस चांसलर के ओएसडी अतुल धींगडा ने पार्क में आकर किसानों से बातचीत कर माफी मांगी तब जाकर ये पूरा मामला शांत हुआ. वाइस चांसलर के ओएसडी अतुल धींगड़ा ने मामले को लेकर कहा किसी की भावनाओं को आहत करने की हमारी कोई मंशा नहीं थी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हुई गलती के लिए हम क्षमाप्रार्थी है. मामले के संज्ञान में आते ही हमने छोटे कैलेंडर जो हिसार में ही बट सकते थे उनको बदलवा दिया है. इसके अलावा बड़े कैलेंडर जो दिल्ली से छपकर आते हैं सोमवार तक सभी कैलेंडर बदल दिए जाएंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 1, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details