हिसार: हरियाणा के हिसार में चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कैलेंडर से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University) का फोटो हटाने के मामले के तूल पकड़ते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन झुक गया है. मामला बढ़ता देख विश्वद्यालय प्रशासन ने किसानों के साथ बैठक की. इस बैठक में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने किसानों के सामने अपनी गलती मान ली है. इसके साथ ही किसान नेताओं को आश्वासन दिया है कि इस गलती का सुधार कर नए कैलेंडर छपवाये जाएंगे.
मामला यह है कि हरियाणा के हिसार जिले में देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम से हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी स्थापित की गई थी. चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल यूनिवर्सिटी के कैलेंडर पर उनका फोटो छापा जाता था. इस साल 2022 के कैलेंडर में उनका फोटो नहीं छापा गया. इस कैलेंडर पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ-साथ हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री की फोटो छापी गई थी लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का फोटो नहीं था.
इसी को लेकर किसान मंगलवार को विश्वविद्यालय में विरोध जताने के लिए पहुंचे. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने किसानों के साथ बैठक की और अपनी चूक के लिए माफी मांगते हुए सोमवार तक नए कैलेंडर जारी करने की बात कही. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुराने कैलेंडर पर ही चौधरी चरण सिंह के फोटो के स्टीकर लगाकर किसानों में बांटने शुरू किए तो इस मामले ने और तूल पकड़ लिया. किसान ने एक बार फिर कैंपस में पहुंचे और नारेबाजी करनी शुरू कर दी.