हिसार:हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur by election) के बीच इनेलो के कई नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. इनेलो नेताओं ने भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में इनेलो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और लोहारू विधानसभा के प्रत्याशी रहे राजसिंह गागड़वास भी शामिल हैं.
युवा इनेलो के राष्ट्रीय सह प्रभारी और वर्तमान पार्षद नरेंद्रराज गागड़वास ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही युवा जिला अध्यक्ष भिवानी विशाल ग्रेवाल, जिला अध्यक्ष किसान सेल बलराज चैहडिया, जिला अध्यक्ष बैकवर्ड सेल रमेश नूनसर, प्रदेश उपाध्यक्ष लीगल सेल एडवोकेट देवेंद्र सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
यह भी पढ़ें-आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में 36 संवेदनशील और 39 अति संवेदनशील मतदान केंद्र, सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स पहुंची
इसके साथ ही इनेलो के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली (INLD leaders join Congress) है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. कांग्रेस में शामिल हुए सभी नेताओं ने आदमपुर में पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है. कांग्रेस में शामिल हुए सभी इनेलो नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि हरियाणा में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी.
कांग्रेस पार्टी लगातार आदमपुर सीट (Adampur by election) पर अपनी पकड़ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पार्टी ने अब इनेलो के खेमे से उनके ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने खेमे में शामिल कराकर मजबूती गठजोड़ बनाने की कोशिश कर रही है. वहीं इनेलो को इससे बड़ा झटका लगा है क्योंकि आदमपुर उपचुनाव के महज कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में पार्टी के नेताओं का अन्य पार्टी में शामिल होना बहुत कुछ इशारा करता है.