हिसार: हरियाणा आदमपुर उपचुनाव की तारीख (Haryana Adampur by Election) जितनी नजदीक आ रही है चुनावी प्रचार उतना ही तेज हो गया है. इसी क्रम में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई गांव-गांव जाकर जनसभा करने में लगे हुए हैं. प्रचार के दौरान ही एक कार्यक्रम में पैसे लेने का मामला अब भव्य बिश्नोई के लिए मुश्किल बन गया है. भव्य बिश्नोई को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है.
भव्य बिश्नोई पर चुनावी सभाओं में नोटों की माला और नकद पैसे लेने का आरोप है. इस मामले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. चुनाव आयोग ने भव्य बिश्नोई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भव्य बिश्नोई चुनावी सभाओं में लोगों से नोट के बंडल और मालाएं ले रहे थे. वीडियो में कार्यक्रम के आयोजक नाम और अमाउंट बताकर अनाउंस कर रहे थे. इस मामले पर संज्ञान लेकर हिसार के एक वकील योगेश सिहाग ने चुनाव आयोग को शिकायत दी थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करके इस पर जवाब मांगा है.