हिसार:हांसी के शोरूम मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से नाराज हांसी के व्यापारी प्रतिनिधियों ने बजरंग आश्रम में बैठक की.
बैठक में व्यापारी मयंक से अपराधियों द्वारा 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को पुलिस द्वारा ना पकड़े जाने के विरोध में सर्वसम्मति से 26 दिसंबर को हांसी बंद का फैसला लिया गया.
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों से कहा की प्रदेश में किसी भी व्यापारी के साथ ज्यादती सहन नहीं की जाएगी और ज्यादती होने नहीं देंगे. प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधी फिरौती लेने और लूटपाट करने के चक्कर में हांसी में पहले की तरह व्यापारियों में खौफ का माहौल बनाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं.