हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी: डिप्टी सीएम के खिलाफ पोस्ट करने के आरोप में तहसीलदार का ड्राइवर बर्खास्त - पोस्ट विरोध दुष्यंत चौटाला

पन्नालाल का कहना है कि उसकी फेसबुक से किसने पोस्ट किया ये उसे नहीं पता है, जबकि वह हमेशा सरकारी आदेशों को पालना करता रहा है.

hansi-tehsildars-driver-sacked-for-posting-against-deputy-cm
डिप्टी सीएम के खिलाफ पोस्ट करने के आरोप में तहसीलदार का ड्राइवर बर्खास्त

By

Published : Dec 19, 2020, 9:48 PM IST

हांसीःसोशल मीडिया पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और जेजेपी के खिलाफ पोस्ट करने पर हांसी तहसीलदार के ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया गया है. एसडीएम की तरफ से ये कार्रवाई की गई है. वहीं, सेवा मुक्त किए गए ड्राइवर पन्नालाल का कहा है कि उसकी फेसबुक आइडी हैक हो गई थी. मामला सामने आते ही विपक्ष ने प्रदेश सरकार के इशारे पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

एसडीएम ने किया बर्खास्त

जानकारी के मुताबिक हांसी तहसील में पन्नालाल आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. एसडीएम के पास किसी ने मोबाइल पर पन्नालाल के फेसबुक पोस्ट की स्क्रीनशॉट भेज दिए थे. सूत्रों के मुताबिक एसडीएम कार्यालय की तरफ से पन्नालाल को नोटिस देकर जवाब मांगने के बजाए सीधे कार्रवाई कर दी. पन्नालाल का कहना है कि उसकी फेसबुक से किसने पोस्ट किया ये उसे नहीं पता है, जबकि वह हमेशा सरकारी आदेशों को पालना करता रहा है.

पन्नालाल की बर्खास्तगी का पत्र

ये किया था पोस्ट

पन्नालाल फेसबुक पर सोनू बूरा के नाम से आईडी चलाता है. सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर पन्नालाल ने दुष्यंत चौटाला के कोरोना पॉजिटिव होने के संबंधित एक पोस्ट को अपने शेयर किया था. इसके अलावा जेजेपी-इनोलो के सत्ता में आने के किसानों पर लाठीचार्ज किए जाने के संबंधित पोस्ट भी सोशल मीडिया पर की थी. हालांकि पन्नालाल का स्पष्ट कहना है कि ये पोस्ट उसके द्वारा नहीं किए गए हैं. कुछ समय पहले उसकी आईडी हैक हो गई थी.

युवा कांग्रेस ने सरकार पर लगाए आरोप

युवा कांग्रेस के जिला प्रधान आनंद जाखड़ ने कहा कि सरकार तानाशाही तरीके से काम कर रही है और जनता की अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने का काम कर रही है. उन्होंने सरकार के इस कदम की निंदा करते हुए ड्राइवर को बर्खास्त करने के आदेश निरस्त करने की मांग की है.

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता मनोज राठी ने कहा कि सोशल मीडिया प्रत्येक नागरिक की अभिव्यक्ति का जरिया है और इस तरह से सरकार नागरिकों को डराने का काम कर रही है. जिससे सरकार के खिलाफ माहौल ना बने. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी कर्मचारी की निजी जिंदगी भी होती है और उसे अपनी अभिव्यक्ति की आजादी है.

ये पढ़ें-किसानों के समर्थन में उतरे अलग-अलग पार्टियों के पूर्व विधायक, आंदोलन में होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details