हांसी: शहर हांसी के समाधा मंदिर के पूर्व मंहत चंदनपुरी पर मंगलवार को कुछ युवकों ने गोलियां चला दी. महंत चंदनपुरी बरवाला रोड पर स्थित अपने खेतों की तरफ जा रहे थे और रास्ते में एक चाय की दुकान पर सिगरेट लेने के लिए रुके थे. इसी दौरान बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और उन पर गोलियां बरसा दी.
घायल महंत चंदनपुरी ने आरोप लगाया कि समाधा मंदिर के गद्दीनशीन पांचमपुरी ने ये वारदात करवाई और वह गोली चलाने वाले युवकों के साथ थे. उन्होंने बताया कि पांचमपुरी गाड़ी में आगे-आगे चल रहे थे और साथ में दो बाइकों पर सवार युवक थे. जिन्होंने गोली उनपर गोली चला दी.
ये भी पढ़ें:Social Media Viral: नशे में धुत लड़के कर रहे थे दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़, दोनों ने मिलकर ऐसे सबक सिखाया
हिसार रेफर हुए पूर्व महंत
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई. गंभीर हालत में पूर्व मंहत चंदनपुरी को हिसार रेफर किया गया. उनके पेट में गोली लगी है और हाथों पर भी छरे के निशान हैं. वारदात के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई और इलाके में नाकेबंदी कर दी.
ये भी पढ़ें:कैथल: होली के दिन युवक की टैंक में डूबने से मौत, 12 दोस्तों पर हत्या का केस
लंबे समय से चल रहा था विवाद
समाधा मंदिर में महंत चंदनपुरी लंबे समय तक रहे, लेकिन बाद में पांचमपुरी को मंदिर का गद्दीनशीन बनाया गया. इसी बात पर दोनों के बीच कई सालों से विवाद चल रहा है. इससे पूर्व भी चंदनपुरी व पांचमपुरी महंत कई बार आपस में भीड़ चुके हैं. सैनीपुरा गांव में स्थिति जमीन को लेकर भी लंबे समय से दोनों के बीच विवाद है. हांसी की कोर्ट में भी दोनों बाबाओं के बीच कई मामले विचाराधीन हैं.