हिसार:लॉकडाउन में सड़कों पर फिजूल घूमने वालों पर पुलिस अब ड्रोन से निगरानी रखेगी. हांसी के एसपी ने लघु सचिवालय से ड्रोन उड़ाने की शुरुआत की है. इस मौके पर हांसी के विधायक विनोद भयाना भी मौजूद थे. एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस को ये ड्रोन विधायक विनोद भयाना और समाजसेवी मदन मोहन सेठी के सहयोग से मिला है.
हांसी के एसपी लोकेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि शहर के अंदरूनी इलाकों में लोग घरों से निकलते हैं. पुलिस को ड्रोन मिलने से अब शहर की सुरक्षा और लॉकडाउन के पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और बेहतरी से काम करने में सक्षम होगी.
विधायक विनोद भयाना ने कहा कि अखबारों में वे दूसरो शहरों में ड्रोन से निगरानी की खबरें पढ़ते थे, तो उन्होंने हांसी में भी ड्रोन से निगरानी रखने और लोगों की सुरक्षा करने के बारे में एसपी से बातचीत की. फिर उन्होंने समाजसेवी मदन मोहन सेठी से बात की तो उन्होंने ड्रोन खरीदने में आर्थिक सहयोग किया. एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर ड्रोन लोगों पर निगरानी रखने में जरूर कारगर सिद्ध होगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
शहर के अंदरूनी इलाकों में अनावशयक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों पर अब ड्रोन की मदद से पुलिस निगरानी रखेगी. लॉकडाउन को सफल बनाने में ड्रोन पुलिस के लिए अहम साबित होगा. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है. वहीं सामाजिक, धार्मिक संगठन और समाजसेवी भी इसमें प्रशासन की हर संभव मदद कर रहे हैं.