हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी: जिंदा निकला कार में जलने वाला कारोबारी, छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

पुलिस को उस समय इस केस में लीड मिली जब पता चला कि व्यापारी के मरने के बाद भी उसका फोन एक्टिव रहा. व्यापारी ने अपने नंबर से एक महिला को फोन किए थे. ये फोन दिन में कई बार किए और इस पर घंटों तक बात हुई.

hansi police disclose 11 lakh loot and murder case
हांसी: जिंदा निकला कार में जलने वाला कारोबारी, छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2020, 1:50 PM IST

हिसार: हांसी में 11 लाख की लूट और कार में कारोबारी को जिंदा जलाने की कहानी से पर्दा उठ चुका है. जिसे जलाया गया था वो जिंदा है. सारी कहानी झूठी है और गढ़ी गई थी. राममेहर जिंदा है. पुलिस के मुकाबिक राममेहर ने खुद अपनी मौत की कहानी रची, वो भी 2 करोड़ के इंश्योरेंस के लिए.

बिजनेस में घाटे के कारण राममेहर काफी समय से परेशान रहता था और नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहता था, लेकिन इस फिल्मी स्टाइल वारदात के बारे में उसने पहले तो अपनी महिला मित्र को कुछ नहीं बताया, लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी करतूत की सारी कहानी गर्लफ्रेंड के सामने जाहिर कर दी और यहीं से पुलिस को राममेहर के सुराग लगने शुरु हो गए और पुलिस ने सिर्फ 72 घंटे के अंदर ही दुनिया की नजरों में मर चुके राममेहर को जिंदा साबित कर दिया.

कैसे हुआ पुलिस को शक?

पुलिस को उस समय इस केस में लीड मिली जब पता चला कि व्यापारी के मरने के बाद भी उसका फोन एक्टिव रहा. व्यापारी ने अपने नंबर से एक महिला को फोन किए थे. ये फोन दिन में कई बार किए और इस पर घंटों तक बात हुई. पुलिस को हैरानी हुई की मरने के बाद भी नंबर एक्टिव कैसे है और ये महिला कौन है. बस इसके बाद कड़ी से कड़ी जुड़ी और हांसी पुलिस ने 72 घंटे के अंदर-अंदर मामले से पूरी तरह से पर्दा हटा दिया है.

महिला ने उगला पूरा सच

हत्‍याकांड में महिला की क्‍या भूमिका है, इसे लेकर पुलिस ने ऑफिशियल तो नहीं बोला है, लेकिन सूत्रों की माने तो पुलिस ने महिला का नंबर ट्रेस किया और उसकी लोकेशन पर जाकर उसे दबोच लिया. इसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की. इसके बाद जो सच सामने आया तो पुलिस भी हैरान हो गई. महिला ने बताया कि व्यापारी राम मेहर जिंदा और वो बिलासपुर में रह रहा है. हांसी पुलिस ने तुरंत बिलासपुर पुलिस से संपर्क किया और व्यापारी के जिंदा होने वाली बात कंफर्म करवाई. महिला की बात सच निकाली। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़िए:हांसी में बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 11 लाख, फिर कार सहित जिंदा जलाया

पुलिस की गिरफ्त में राममेहर

पुलिस की ओर से बताया गया है कि राममेहर के परिवार ने दावा किया कि राममेहर का अपहरण कर उसे लूट लिया गया था, लेकिन अपराध स्थल से ऐसे कोई सुराग नहीं मिले. फिलहाल राममेहर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है और हांसी लाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details